Jaunpur news मकान में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाए गहने और बर्तन, सुबह घटना जानकर उड़े परिवार के होश
मकान में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाए गहने और बर्तन, सुबह घटना जानकर उड़े परिवार के होश
जफराबाद।
स्थानीय क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर गहने और बर्तन चोरी कर लिए। परिवार के लोग जब सुबह जागे तो घटना की जानकारी होते ही उनके होश उड़ गए।
गांव की दलित बस्ती निवासी ओमप्रकाश के परिवारजन रात में खाना खाकर बरामदे में सो गए थे। इसी बीच रात के अंधेरे में चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी और बॉक्स तोड़कर तीन अंगूठियां, एक सोने की चेन, मंगलसूत्र, लॉकेट सहित अन्य गहने तथा पीतल के बर्तन चोरी कर लिए।
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर का सामान बिखरा मिला। घर से करीब 50 मीटर दूर एक टूटा हुआ बॉक्स बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।

