October 20, 2025

Jaunpur news लापता जुआरी की लाश गोमती नदी में मिली, छापेमारी के दौरान भागते वक्त कूदने की चर्चा

Share

लापता जुआरी की लाश गोमती नदी में मिली, छापेमारी के दौरान भागते वक्त कूदने की चर्चा

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो घाट पुल के सामने गोमती नदी में रविवार की रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमंडल मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल के रूप में हुई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

बताया जा रहा है कि नितिन जायसवाल शुक्रवार की शाम को क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान लापता हो गया था। उस दिन क्राइम ब्रांच टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जमैथा गांव में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा था, जिसमें सात जुआरी मौके से गिरफ्तार किए गए थे, जबकि कुछ युवक पुलिस को देखकर भाग निकले थे। चर्चा थी कि भागने वालों में नितिन जायसवाल भी शामिल था, जो पुलिस के डर से गोमती नदी में कूद गया था।

नितिन के लापता होने के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। रविवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने अखड़ो घाट के सामने नदी में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल एवं चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।

उधर, मृतक की मां कलावती देवी ने शनिवार को ही नगर कोतवाली में पांच युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उन्हीं युवकों ने उनके बेटे को जुआ खेलने के बहाने बुलाया और फिर गायब कर दिया।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि “अखड़ो मंदिर के सामने नदी में शव दिखने की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। परिजनों द्वारा शिनाख्त की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।”

About Author