January 26, 2026

Jaunpur news डायट जौनपुर में दिवाली मेले की अद्भुत शुरुआत – एक सराहनीय पहल”

Share

“डायट जौनपुर में दिवाली मेले की अद्भुत शुरुआत – एक सराहनीय पहल”

दीपों का पर्व दिवाली इस बार डायट जौनपुर में एक नए और यादगार रूप में मनाया गया। पहली बार आयोजित दिवाली मेला, प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा जी के कुशल निर्देशन में, प्रवक्ता श्री धर्मेंद्र शर्मा,श्रीमती किरण त्रिपाठी एवं मंजुलता यादव जी के समर्पित आयोजन प्रयासों के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता श्री नीरज मणि त्रिपाठी जी द्वारा प्रभावशाली एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसने पूरे आयोजन में एक सुंदर अनुशासन और गरिमा बनाए रखी।

इस मेले की विशेषता यह रही कि इसमें डायट के सभी प्रवक्तागण, समस्त स्टाफ सदस्य तथा डायट जौनपुर के सभी छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। पारंपरिक रंगों, रोशनी, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विद्यार्थियों की भागीदारी ने इस मेले को जीवंत और प्रेरणास्पद बना दिया।

इस मौके पर अटेवा जौनपुर के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह सहयोग, सृजनात्मकता और सामूहिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा। इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि जब शिक्षा संस्थान अपने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक मंच भी प्रदान करते हैं, तो उनके सर्वांगीण विकास के द्वार खुलते हैं।

डायट जौनपुर का यह प्रथम दिवाली मेला एक प्रेरणादायक पहल है, जिसे आगे भी हर वर्ष और अधिक भव्यता से आयोजित किया जाना चाहिए। इस प्रयास के लिए समस्त आयोजन समिति, प्राचार्य महोदय एवं डायट परिवार प्रशंसा के पात्र हैं।

About Author