Jaunpur news नीलेश शुक्ला ने थामा अपना दल (एस) का दामन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिलाई सदस्यता
नीलेश शुक्ला ने थामा अपना दल (एस) का दामन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिलाई सदस्यता
जौनपुर।
बसहरा गांव निवासी नीलेश शुक्ला ने शुक्रवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की। जिले के मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में आयोजित अपना दल (एस) के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम के दौरान नीलेश शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चांदी का कप-प्लेट भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णयों और सिद्धांतों का पालन वे एक सिपाही की तरह करेंगे तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में नीलेश शुक्ला ने मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा से शिव सेना के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। अब उन्होंने अपना दल (एस) के साथ जुड़कर क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा देने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, चन्द्रशेखर शुक्ला, रेखा पांडेय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
