January 26, 2026

Jaunpur news त्योहार से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: सरकारी शराब दुकान पर छापा, दो युवक 32 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार

Share


त्योहार से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: सरकारी शराब दुकान पर छापा, दो युवक 32 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार


बक्शा (जौनपुर)। धनतेरस और दीपावली त्योहार के मद्देनज़र शुक्रवार की शाम उपजिलाधिकारी संतवीर सिंह ने आबकारी इंस्पेक्टर अब्दुल कैस और थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के साथ नौपेड़वा बाजार-मई मोड़ लेदुका मार्ग स्थित सरकारी शराब की दुकान पर अचानक छापा मारा। अधिकारियों को देखकर दुकान पर मौजूद खरीदारों और विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

इसी दौरान शंभूगंज बाजार में सरकारी दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो युवकों राहुल यादव और नीरज यादव (निवासी सिकरारा) को 32 शीशी शराब के साथ पकड़ लिया गया। दोनों को थाने लाकर आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकान में देशी और विदेशी शराब का स्टॉक व ओवररेटिंग की जांच की। एसडीएम संतवीर सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई।

कार्रवाई के दौरान दारोगा अमित सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About Author