January 26, 2026

Jaunpur news सर सैयद अहमद खान की जयंती पर अलीगढ़ ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल, किया रक्तदान

Share


सर सैयद अहमद खान की जयंती पर अलीगढ़ ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल, किया रक्तदान


जौनपुर। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती के अवसर पर अलीगढ़ ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, जौनपुर यूनिट की ओर से शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फलों का वितरण किया गया। साथ ही सर सैयद की स्मृति में रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद सैफ़ ख़ान अलीग ने की। उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया में अलीग बिरादरी सर सैयद दिवस को सेवा, शिक्षा और साहित्य से जोड़कर मनाती है। जौनपुर यूनिट ने भी इसी भावना के तहत जिला अस्पताल के लगभग 200 मरीजों में फल वितरित किए हैं।”

डॉ. सैफ़ ख़ान ने कहा कि सर सैयद न केवल समाज सुधारक बल्कि सच्चे देशभक्त भी थे। उनका सपना था कि शिक्षा हर वर्ग तक पहुँचे और लोग मानवता की सेवा में अग्रसर हों। उन्होंने सर सैयद का प्रसिद्ध विचार दोहराया—“एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान लेकर ही हम देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।”

महासचिव शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि “आज हम सर सैयद का 207वां जन्म दिवस मना रहे हैं, लेकिन जब तक समाज के हर वर्ग तक शिक्षा नहीं पहुँचेगी, उनका सपना अधूरा रहेगा।”

इस अवसर पर डॉ. फहीम अहमद (ख़ज़ान), खुर्शीद, डॉ. फ़ैज़, इंजीनियर असलम, मोहम्मद आबिद, आरिफ़, मोहम्मद शब्बीर, हनीफ़ अंसारी, समीर मुअज़ सहित कई अलीग बिरादर उपस्थित रहे।

About Author