November 5, 2025

Jaunpur news जीजा ने नाबालिग साली को भगाया, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Share


जीजा ने नाबालिग साली को भगाया, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद (जौनपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जीजा अपनी नाबालिग साली को भगा ले गया। पीड़िता के पिता ने अपने ही दामाद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित पिता के अनुसार, उसका दामाद अपने एक दोस्त के साथ 14 अक्टूबर को घर आया था। इसके बाद उसने उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन भगा लिया

सूचना पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author