Jaunpur news बदलापुर के सिंगरामऊ गांव में ‘हर घर नल से जल’ योजना की शुरुआत नवनिर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण
बदलापुर के सिंगरामऊ गांव में ‘हर घर नल से जल’ योजना की शुरुआत — नवनिर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण
बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगरामऊ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित नई पानी की टंकी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गांव में ‘हर घर नल से जल’ योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति की शुरुआत भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं। जल जीवन मिशन इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है।
इस मौके पर श्री मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, मंडल अध्यक्ष श्री सिकंदर मौर्य, एसओ श्री सैय्यद मुन्तज़र हुसैन, ग्राम प्रधान द्वय श्री पिंटू सिंह व श्री धर्मेंद्र सिंह, सहित श्री पंकज सिंह, श्री दिलीप जायसवाल, श्री नीरज सिंह, श्री विकास तिवारी, श्री संतोष मिश्र, श्री जेलर मौर्य और श्री केशव यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने इस योजना के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें स्वच्छ पेयजल के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

