November 5, 2025

Jaunpur news दीपावली पर बड़ा तोहफा: यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर — उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी जारी

Share


दीपावली पर बड़ा तोहफा: यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर — उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी जारी

बदलापुर (जौनपुर)। लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से जरूरतमंद, गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाए। जब सरकार जनता के कल्याण के भाव से काम करती है तो वह सबके हित में निर्णय लेती है। इसी भावना के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने यह संकल्प लिया है कि वर्ष में दो बार — होली और दीपावली पर — पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दीपावली के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा ₹1,500 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

बदलापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी माताओं-बहनों को स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किए गए और सभी लाभार्थियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लाभार्थी महिलाओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने न केवल उनके घर के खर्च में राहत दी है, बल्कि त्योहार की खुशियों को भी दोगुना कर दिया है।

यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की जन-कल्याण और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रदर्शित करती है।

About Author