January 25, 2026

Jaunpur news वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत

खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज जौनपुर रेल प्रखंड पर
गुरुवार को तारगहना रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वृद्ध महिला की इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई । मृतका की पहचान नगर पंचायत खेतासराय के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है । पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि उक्त मुहल्ला निवासी प्रेमा देवी (65) वर्ष पति स्व पतिराम यादव की दिमागी हालात ठीक नही थी । चरवाहो ने यह सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। आशंका जताई जा रही 11:25 पर बहराइच से वाराणसी जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14214 की चपेट में आ गई ।
सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । स्वजनों में मातम का माहौल है ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि वृद्धा की मानसिक हालत ठीक नही है, ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई ।

About Author