January 23, 2026

Jaunpur news जमीन विवाद को लेकर महिला ने की पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग

Share

जमीन विवाद को लेकर महिला ने की पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग

विधवा महिला को कमरे में बंद कर जान से मारने की देते हैं धमकी

केराकत, जौनपुर।
क्षेत्र के हुरहुरी गांव निवासी संगीता सिंह ने अपने देवरों पर जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ से बुधवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की ।
इस दौरान महिला ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
संगीता सिंह ने बताया कि उनके पति का निधन लगभग 14 वर्ष पहले हो चुका है। आरोप है कि ससुर की मृत्यु के बाद देवर भीम सिंह द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । पूरे घर की संपत्ति बेचने की कोशिश की जा रही है। संगीता सिंह ने बताया कि जब भी वह विरोध करती हैं, तब उनके देवर और उनके परिवारजन गाली-गलौज करते हैं, मारपीट की धमकी देते हैं और घर का गेट बंद कर अंदर फंसा देते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार यूपी डायल112 नंबर पर सूचना दी गई, लेकिन मौके पर आई पुलिस कार्रवाई किए बिना लौट गई।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कब्जा रोकने तथा धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने महिला को भरोसा देते हुए कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author