Jaunpur news प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की उठाई मांग
जौनपुर के अस्पताल में नहीं थम रहा है मौत का सिलसिला
जौनपुर ।
जिले के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जौनपुर के माँ प्रेमा अस्पताल में मिली खामियों के बाद
मछली शहर स्थित एक और अस्पताल में बेहद ही जबरदस्त खामियां उजागर हुई हैं। यहां प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मामले में परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। खबर लगते भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल संचालक व डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है।
बताते हैं कि जमुहर बाजार के पास दहेला गांव निवासी एक महिला को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसव के दौरान महिला की हालत खराब हो गई तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सायं काल परिजन शव लेकर अस्पताल लौट आए और दोषी डॉक्टर व प्रसव कराने वाली महिला कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप था कि प्रसव के नाम पर उनसे भारी पैसा लिया गया । जांच और दवा के नाम पर भी खूब लूटपाट किया। मरीज की जब हालात बिगड़ गई तो जबरिया यहां से रेफर कर दिया गया।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की।
इस मामले में परिजनों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। प्रभारी उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि परिजनों द्वारा तहरीर मिल गई है।
मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
