January 23, 2026

Jaunpur news विधायक निधि से निर्मित श्रीराम लीला मंच का लोकार्पण, 42 वर्षों की प्रतीक्षा हुई समाप्त

Share

विधायक निधि से निर्मित श्रीराम लीला मंच का लोकार्पण, 42 वर्षों की प्रतीक्षा हुई समाप्त

मिरशादपुर में स्थायी रामलीला मंच से क्षेत्रीय कलाकारों को मिलेगी सुविधा

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिरशादपुर में एनएच-731 के किनारे विधायक निधि से निर्मित श्रीराम लीला मंच का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने रामलीला समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों को शुभकामनाएँ दीं।

बताया गया कि मिरशादपुर गांव में पिछले 42 वर्षों से रामलीला मंचन का आयोजन होता आ रहा है, लेकिन स्थायी मंच न होने से कलाकारों और स्थानीय जनों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस मंच के निर्माण से क्षेत्रीय कलाकारों को स्थायी मंच की सुविधा मिलेगी और आयोजन और भी भव्य रूप में किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री दूधनाथ निषाद, श्री राजाराम निषाद, श्री लालता प्रसाद निषाद, श्री लालता सरोज, श्री सुनील चतुर्वेदी, श्री दिलीप जायसवाल, श्री प्रशांत निषाद, श्री मोनू निषाद समेत हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

लोकार्पण के दौरान लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थायी रामलीला मंच का निर्माण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


About Author