January 23, 2026

Jainpur news साल भर भी नहीं टिका निर्माण: जल जीवन मिशन टंकी की बाउंड्री धराशायी, गुणवत्ता पर उठे सवाल

Share

साल भर भी नहीं टिका निर्माण: जल जीवन मिशन टंकी की बाउंड्री धराशायी, गुणवत्ता पर उठे सवाल

जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड के समोपुर गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल मात्र कुछ ही महीनों में टूटकर धराशायी हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण कार्य लगभग पांच माह पूर्व ही पूरा हुआ था, लेकिन निर्माण में मानकों की भारी अनदेखी की गई थी, जिसका नतीजा अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसके चलते दीवार वर्ष भर भी नहीं टिक सकी। उनका कहना है कि जहां एक ओर सरकार ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर विभागीय लापरवाही से सरकारी योजनाओं की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बाउंड्री गिरने के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक विभाग की ओर से किसी ने मरम्मत की पहल तक नहीं की। पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह की लापरवाही जारी रही तो सरकारी योजनाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहेंगे।


About Author