Jaunpur news अरसिया बाजार में घर से बदबू आने पर खुला राज पति-पत्नी के शव मिले, महिला थी कैंसर पीड़ित

अरसिया बाजार में घर से बदबू आने पर खुला राज — पति-पत्नी के शव मिले, महिला थी कैंसर पीड़ित
जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र के अरसिया बाजार में मंगलवार को एक घर से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला का शव बरामद किया।
स्थानीय लोगों द्वारा घर से बदबू आने की सूचना मिलने पर थाना सरपतहां पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो भीतर दो शव पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला कैंसर से पीड़ित थी।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।