Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नीभापुर नहर के पास से शिवकुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव, निवासी ग्राम कबीरपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, को एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 254/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना मुंगराबादशाहपुर में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक — अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय
- उपनिरीक्षक — गंगासागर मिश्रा
- हेड कांस्टेबल — धर्मेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल — पंकज मिश्रा
- कांस्टेबल — संदीप यादव (द्वितीय)
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी।