October 14, 2025

Jaunpur news स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन, डांडिया नृत्य और लोकगीतों से गूंजा बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान

Share

जौनपुर में स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन, डांडिया नृत्य और लोकगीतों से गूंजा बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो – स्वदेशी मेला का आयोजन बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में धूमधाम से किया गया। सोमवार को मेले के छठवें दिन कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष कपिल मुनि तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय करंजाकला की छात्राओं ने डांडिया नृत्य व लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें अंगवस्त्रम और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके बाद अतिथियों ने क्रमवार स्टालों का निरीक्षण किया और स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी भी की। मौके पर सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरित किए गए, वहीं लाभार्थी विकास विश्वकर्मा को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई।

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्य ने कहा कि “स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हमें अपनी भारतीय परंपरा और उत्पादों को अपनाना चाहिए।”
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि ने कहा कि “स्वदेशी मेला प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश का हर नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।” उन्होंने मेले में नागरिकों की भारी भागीदारी की सराहना की।

इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडे, कृषि वैज्ञानिक सुरेश कन्नौजिया, आर.के. सिंह, सहायक उद्योग अधिकारी जयप्रकाश, तथा नगर पालिका के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

About Author