October 14, 2025

Jaunpur news सड़क दुर्घटना में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

Share

सड़क दुर्घटना में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

मछलीशहर, जौनपुरी । कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर चौराहे के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। दोनो का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के डेढ़वां गांव निवासी 36 वर्षीय दिनेश चंद्र बाईक से निजी कार्यवश मंगलवार को मछलीशहर नगर आए हुए थे।
वहां से देर रात वह घर वापस लौट रहे थे। अभी वह जौनपुर रायबरेली हाइवे पर कुंवरपुर चौराहे के निकट पहुंचे ही थे कि कोतवाली क्षेत्र के करौर गांव निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र कुमार पंवारा से मछलीशहर नगर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बाईक असंतुलित हो गई और दोनों में आमने सामने भिडंत हो गई। भिडंत से दोनो बाईक से दूर छिटक गए। दोनो को सिर, पैर में गंभीर चोट लग गई। अगल बगल के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से सी एच सी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनो का ईलाज चल रहा है।

About Author