Jaunpur news लूट के मुकदमे के दो आरोपित गिरफ्तार

लूट के मुकदमे के दो आरोपित गिरफ्तार
मछलीशहर, जौनपुर।
कोतवाली पुलिस ने लूट और छीनैती के दो नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पूरा फगुई नहर की पुलिया के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। जिसके बाद उपनिरीक्षक राम सजन सिंह की टीम ने घेरे बंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़कर कोतवाली लाई। यहां पूछ ताछ में पता चला दोनों नाबालिग है। दोनों के ऊपर कोतवाली में पहले से लूट, छीनैती सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। एक आरोपित सिकरारा थाना क्षेत्र का है। जिसकी उम्र 17 वर्ष है जबकि एक 16 वर्ष का जो मछलीशहर कोतवाली का निवासी है। कोतवाली पुलिस ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने दावा किया कि यह इलाके के शातिर अपराधी है । नाबालिक होने का फायदा उठाते हुए कई वारदात को अंजाम दे चुके। इनकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से छानबीन चल रही थी।