January 25, 2026

Jaunpur news कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जौनपुर । कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को करंजाकला विकासखंड अंतर्गत कोठवार,जासोपुर समेत आधा दर्जन बाजारों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को वोट चोरी के प्रति जागरूक किया।

बता दें कि कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शहर अध्यक्ष आरिफ खान व ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें सिद्धिकपुर बाजार में लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरूक किया और नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान की अपील की ।कांग्रेस से जुड़ने और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की बात कही। यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका वोट चोरी हो रहा है। इसे बचाने के लिए लड़ना होगा और संविधान की रक्षा के लिए लोगों को आगे आना होगा। इस दौरान जिला सचिव प्रेमचंद मौर्या , प्रवक्ता अभिनव सिंह, शहर उपाध्यक्ष वरुण शंकर चतुर्वेदी ,मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव ,इस्लाम अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author