January 24, 2026

Jaunpur news चोर दो जगहों से उठा ले गये हजारों का सामान

Share

चोर दो जगहों से उठा ले गये हजारों का सामान

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो जगहों से चोर बीती रात हजारों का सामान उठा ले गये। गौराबादशाहपुर कस्बा के गौरा मोहल्ले में आदिल के नये घर के बाउंड्रीवाल पर चढ़कर चोर घर में घुस गये। घर में रखे जेनरेटर का पार्ट्स खोलकर उठा ले गये।नयनसंड खरगसीपुर में विजयनाथ राय के खेत में बने कमरे की दीवाल काटकर उसमें रखा खेत में सिंचाई करने वाला पानी का मोटर भी उठा ले गये। इससे एक दिन पहले चोर कस्बा के बंजारेपुर मोहल्ले से सदालु की एक भैंस भी पिकअप पर लाद कर उठा ले गये थे। जबकि कस्बे में पुलिस चौकी है। फिर भी चोरों का हौसला बुलंद है। चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।

About Author