Jaunpur news तमंचे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, आधा दर्जन मुकदमों में था वांछित

जौनपुर: तमंचे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, आधा दर्जन मुकदमों में था वांछित
जफराबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पुलिस ने एक शातिर बदमाश को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। यह बदमाश लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
सूचना मिलने पर प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल और चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की घेराबंदी देखकर एक युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर थोड़ी दूर पर ही उसे पकड़ लिया।
तलाशी में एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहरुख पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी जपटापुर (थाना सरायख्वाजा) है। उसके खिलाफ लूट, छिनैती और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें तीन केस आजमगढ़ जिले में पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।