January 25, 2026

Jaunpur news जमीनी विवाद में किशोरी पर फेंकी गरम दाल, झुलसी — तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

Share

जमीनी विवाद में किशोरी पर फेंकी गरम दाल, झुलसी — तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद। क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते एक 14 वर्षीय किशोरी पर गरम दाल फेंकने की घटना सामने आई है, जिसमें किशोरी झुलस गई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुंगुलपुर निवासी श्यामनारायण ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी गुड्डू से भूमि विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह गुड्डू अपनी परिजनों आरती और गीता देवी के साथ श्यामनारायण के दरवाजे पर पहुंचा। आरोप है कि आरती और गीता देवी ने उनकी बेटी मानवी (14) का हाथ पकड़ लिया और गुड्डू ने उस पर गरम दाल फेंक दी, जिससे वह झुलस गई।

पुलिस ने गुड्डू, आरती और गीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author