Jaunpur news एंटी रोमियो टीम ने नौ बच्चों का कराया नामांकन, छात्राओं को दी सुरक्षा के टिप्स

एंटी रोमियो टीम ने नौ बच्चों का कराया नामांकन, छात्राओं को दी सुरक्षा के टिप्स
जफराबाद। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार को अभिनव प्राथमिक विद्यालय, जफराबाद में पहुंचकर महिला सुरक्षा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान टीम ने स्थानीय वार्डों से चार लड़कियों और पांच लड़कों का विद्यालय में नया नामांकन कराया।
महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने बच्चों की माताओं को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और नामांकित बच्चों को कॉपी, पेंसिल आदि अध्ययन सामग्री प्रदान की। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव और आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका छाया सिंह, सुमन, प्रियंका यादव, भरत लाल, और निवेदिता सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।