October 14, 2025

Jaunpur news बिना अनुमति आतिशबाजी पर सख्त कार्रवाई, 20 कुंतल पटाखे सीज — 14 के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई शुरू

Share

जौनपुर में बिना अनुमति आतिशबाजी पर सख्त कार्रवाई, 20 कुंतल पटाखे सीज — 14 के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई शुरू

जौनपुर। दीपावली व आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद पुलिस ने बिना अनुमति रिहायसी क्षेत्रों में रखे गए आतिशबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब तक कुल 04 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा लगभग 20 कुंतल अवैध आतिशबाजी पुलिस द्वारा जब्त कर सीज की गई है।

फायर विभाग की टीम द्वारा आतिशबाजी सामग्री रखने के स्थानों का सुरक्षा परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं, 14 लाइसेंसधारकों द्वारा नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर उनके लाइसेंस निलंबन हेतु पत्राचार किया गया है।

इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड द्वारा स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को केमिकल फायर से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

About Author