Jaunpur news बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में 23 से 25 अक्टूबर तक होगा पूर्वांचल युवा महोत्सव — प्रदेशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

जौनपुर बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में 23 से 25 अक्टूबर तक होगा पूर्वांचल युवा महोत्सव — प्रदेशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
जौनपुर। पूर्वांचल की संस्कृति और प्रतिभा को नई पहचान दिलाने वाला प्रसिद्ध पूर्वांचल युवा महोत्सव इस वर्ष 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2025 को बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा।
पूर्व में यह आयोजन नवदुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट पर प्रस्तावित था, किंतु कलाकारों के अनुरोध और आगामी छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल को बीआरपी इंटर कॉलेज परिसर में स्थानांतरित किया गया है।
पूर्वांचल युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार महोत्सव में न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि पूरे प्रदेश से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि गायन, वादन, नृत्य, फाइन आर्ट, मॉडलिंग और कवि सम्मेलन जैसे विभिन्न मंचों पर उत्कृष्ट प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।
डॉ. तिवारी ने बताया कि दूर-दूर से कलाकारों के अनुरोध लगातार मिल रहे हैं और समिति का प्रयास है कि पूर्वांचल के युवा कलाकारों को ऐसा मंच मिले, जिससे वे देश-विदेश में अपनी पहचान बना सकें।