January 25, 2026

Jaunpur news स्वदेशी अपनाओ, देश बढ़ाओ”कृपाशंकर सिंह ने स्वदेशी मेले में की खरीदारी, लोगों से की अपील

Share


“स्वदेशी अपनाओ, देश बढ़ाओ”—कृपाशंकर सिंह ने स्वदेशी मेले में की खरीदारी, लोगों से की अपील

जौनपुर। दीपावली पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। बीआरपी कॉलेज परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया और स्वदेशी उत्पादों की जमकर सराहना की।

मेले में पहुँचकर श्री सिंह ने स्वयं भी कई स्वदेशी वस्तुएँ खरीदीं और लोगों से अपील की कि वे देश के विकास में योगदान के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि “जब हम स्वदेशी सामान खरीदते हैं, तो न केवल अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि देश के कारीगरों, मजदूरों और लघु उद्योगों को भी प्रोत्साहन देते हैं।”

उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। मेले में खादी वस्त्र, मिट्टी के दीपक, कुल्हड़, दरी, आचार, हस्तनिर्मित सजावटी सामग्री और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए आकर्षक दीयों ने लोगों का ध्यान खींचा।

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल परंपरा को सहेजने का माध्यम है, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का भी एक सशक्त कदम है।

About Author