October 14, 2025

Jaunpur news पीएम श्री विद्यालय कोठवार में “विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” का भव्य आयोजन — विद्यार्थियों ने नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की झलक पेश की

Share


पीएम श्री विद्यालय कोठवार में “विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” का भव्य आयोजन — विद्यार्थियों ने नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की झलक पेश की

जौनपुर।
“विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” के अंतर्गत जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को पीएम श्री विद्यालय, कोठवार (ब्लॉक करंजाकला) में उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ‘मम्मन’ ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उपस्थितजनों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सजीव प्रसारण (लाइव सेशन) के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जोड़ा गया।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार, आत्मनिर्भरता और तकनीकी कौशल को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को अपने विचारों और सृजनात्मक उत्पादों के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगी।

लाइव टेलीकास्ट के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने “विकसित भारत” की अवधारणा पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत, नृत्य और नाट्य मंचन किए, जिनमें “नवाचार, स्वदेशी विकास और आत्मनिर्भरता” की झलक देखने को मिली। दर्शकों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि सुनील यादव (मम्मन) ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा, “बिल्डाथॉन जैसा कार्यक्रम बच्चों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करता है और उन्हें नवाचार की दिशा में अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।”

खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को अधिक प्रयोगात्मक और रचनात्मक बनाना है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को नवाचार आधारित शिक्षा से जोड़ें ताकि वे देश के विकास अभियानों का हिस्सा बन सकें।
वहीं, पूर्व ए.आर.पी. सुशील उपाध्याय ने कहा कि “बिल्डाथॉन कार्यक्रम विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का प्रभावी माध्यम है, जो उन्हें आत्मविश्वासी और सृजनशील बनाता है।”

कार्यक्रम का संचालन नूपुर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव (नगर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय), डीसी विशाल उपाध्याय, एसआरजी कमलेश कुमार यादव, एसआरजी अजय मौर्या, सभी एसआरपी तथा करंजाकला ब्लॉक के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को बिल्डाथॉन के आगामी चरणों में भागीदारी हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

यह आयोजन न केवल शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि इसने विद्यार्थियों में नवाचार, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी विकास की भावना को और अधिक प्रज्वलित किया।

About Author