October 14, 2025

Jaunpur news पति की संपत्ति हड़पने के प्रयास में मारपीट व धमकी महिला ने रतन चौहान समेत कई लोगों पर लगाया गंभीर आरोप

Share

पति की संपत्ति हड़पने के प्रयास में मारपीट व धमकी महिला ने रतन चौहान समेत कई लोगों पर लगाया गंभीर आरोप

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मण्डबीवर उर्फ पचहटिया की निवासी किशुना उर्फ कृष्णा देवी पत्नी शिव उजागिर ने पति की संपत्ति हड़काने वाले रतन चौहान जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है कब्ज़ा और धोखे से लिखवाने के प्रयास, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, उनके पति की संपत्ति आराजी नंबर 278 पर कब्ज़ा करने के इरादे से रतन चौहान पुत्र शोमा चौहान, सूरज उर्फ फुलवारी चौहान पुत्र कुँवर चौहान सहित कुछ अन्य लोगों ने उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। महिला ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि उनका पति रतन चौहान के घर पर मौजूद है, तो वे अपनी बेटी और पोते के साथ उसे घर ले आने गईं। इसी दौरान रतन चौहान और उसके साथियों ने कथित रूप से उन्हें गालियाँ दीं और धमकी दी कि “तुम्हारे पति की सारी संपत्ति हम अपने नाम करा लेंगे, जहाँ चाहो शिकायत कर लो, तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।”

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि रतन चौहान हिस्ट्रीशीटर है और उसके प्रभाव के चलते उनके परिवार को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। महिला ने बताया कि इस घटना से उनका परिवार भयभीत है और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। संपत्ति बचाने के प्रयास कर रहे दामाद को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।

About Author