Jaunpur news उपभोक्ताओं के हित में पहल — प्रभा फिलिंग स्टेशन, सुंदर नगर में फ्री नाइट्रोजन मशीन का शुभारंभ

उपभोक्ताओं के हित में पहल — प्रभा फिलिंग स्टेशन, सुंदर नगर में फ्री नाइट्रोजन मशीन का शुभारंभ
जौनपुर। उपभोक्ताओं की सुविधा और वाहन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभा फिलिंग स्टेशन, सुंदर नगर (नियर वाजिदपुर तिराहा) में फ्री नाइट्रोजन मशीन का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस सुविधा के माध्यम से अब स्टेशन पर आने वाले ग्राहकों को नाइट्रोजन हवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रभा फिलिंग स्टेशन, सुंदर नगर और प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर के अधिष्ठाता श्री अजय कुमार सिंह, सम्मानित पत्रकार बंधु, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राहकगण तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान पूरे परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा।
फर्म के अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नाइट्रोजन हवा की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा टायर की गुणवत्ता, सुरक्षा और माइलेज को बढ़ाती है, जिससे वाहन की कार्यक्षमता और टायर की आयु में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल ईंधन की बिक्री नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं को हर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित सेवा देना है।”
जिला पूर्ति अधिकारी ने मशीन का परीक्षण कर पहले ग्राहक को नाइट्रोजन हवा भरवाकर प्रक्रिया की शुरुआत की। उन्होंने स्टेशन प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “प्रभा फिलिंग स्टेशन की यह सुविधा उपभोक्ता सेवा में एक मिसाल है, जिससे अन्य पेट्रोल पंप संचालक भी प्रेरणा लेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि नाइट्रोजन हवा सामान्य ऑक्सीजन मिश्रित हवा की तुलना में अधिक स्थिर होती है, जिससे टायर का प्रेशर लंबे समय तक बना रहता है, टायर कम गर्म होते हैं और दुर्घटना की संभावना घटती है। यही कारण है कि हवाई जहाज, रेसिंग कार और बड़े ट्रक भी नाइट्रोजन हवा का उपयोग करते हैं।
प्रभा फिलिंग स्टेशन लंबे समय से अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवा, साफ-सफाई, समयबद्ध संचालन और पारदर्शिता के लिए क्षेत्र में जाना जाता है। स्टेशन पर अब पेट्रोल-डीजल के साथ फ्री नाइट्रोजन हवा, स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी और वातानुकूलित विश्राम कक्ष जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि यह पहल केवल व्यावसायिक नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी सराहनीय है। नाइट्रोजन हवा के प्रयोग से टायर की लाइफ बढ़ती है, जिससे रबर की खपत और अपशिष्ट कम होता है — यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि “यह पहल ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल एनवायरनमेंट के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों ने प्रभा फिलिंग स्टेशन की इस पहल को जिले में उपभोक्ता सुविधा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। कई उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले उन्हें शहर से बाहर नाइट्रोजन भरवाने जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा अपने क्षेत्र में निःशुल्क उपलब्ध है।
भविष्य की योजनाओं के बारे में अजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही स्टेशन पर सौर ऊर्जा आधारित चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग प्वाइंट, तथा डिजिटल भुगतान सेवाओं को भी सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रभा फिलिंग स्टेशन को जिले का सबसे आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और ग्राहक-हितैषी पेट्रोल पंप बनाना है।”
कार्यक्रम के अंत में स्टेशन प्रबंधन की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन फर्म के कर्मचारियों ने अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया।
प्रभा फिलिंग स्टेशन, सुंदर नगर (नियर वाजिदपुर तिराहा), जौनपुर
अधिष्ठाता – अजय कुमार सिंह
