October 14, 2025

Jaunpur news पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण खत्म करने व भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Share


पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण खत्म करने व भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग — चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि निजीकरण की नीतियों के कारण आंगनवाड़ी सहायिका, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, विद्यालय की रसोईया सहित अनेक कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय मिल रहा है, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलाल गौतम, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और जिला मंत्री सभाजीत यादव ने मांग की कि चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार समूह ‘ग’ के पदों पर नियुक्ति दी जाए।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरी प्रसाद गौतम और कोषाध्यक्ष अजय लाल मौर्या ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती खोली जाए और निजीकरण को समाप्त किया जाए।

संरक्षक सरताज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों और शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है। जिस प्रकार सांसदों और विधायकों को पुरानी पेंशन की सुविधा प्राप्त है, उसी तरह अर्धसैनिक बलों, सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 9 नवंबर 2025 को प्रदेश के कर्मचारी और शिक्षक गण डॉ. मंजीत सिंह पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली कूच करेंगे।

ज्ञापन प्रेषण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, जिला मंत्री तेज बहादुर, विपिन कुमार यादव, प्रमोद कुमार अग्रहरी, कुलदीप यादव, सी.पी. सिंह, अनामिका सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, बबलू श्रीवास्तव, अभय यादव, रेखा देवी, मधुबाला मौर्य, आशा पाल, रीना गुप्ता, मनोज कुमार, नन्हकू यादव, रामहृदय, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेश कुमार, पतिराज सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा और केसरी प्रसाद गौतम ने संयुक्त रूप से किया।

About Author