October 14, 2025

Jaunpur news टेट अनिवार्यता प्रकरण को लेकर 24 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे देशभर के शिक्षक — अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान

Share

टेट अनिवार्यता प्रकरण को लेकर 24 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे देशभर के शिक्षक — अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान

जौनपुर।
टेट (TET) अनिवार्यता प्रकरण को लेकर देशभर के शिक्षकों ने एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) ने आज देश के सभी राज्यों के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर 24 नवंबर 2025 को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया।

बैठक में न्यायिक और विधायी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के राष्ट्रीय कार्यालय जनकपुरी, नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बसवराज गुरिकर ने की। बैठक में महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कार्यकारी महासचिव विनोद ठाकरान, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, संगठन मंत्री अर्जुन सिंह, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान संघ ने देश के नामी एडवोकेट पैनल से कानूनी पहलुओं पर सलाह ली और साथ ही विधायी समाधान के लिए सभी प्रांतीय संगठनों से संवाद किया। बैठक के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि 24 नवंबर को दिल्ली में एकदिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बसवराज गुरिकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक विधायी समाधान नहीं निकाला, तो फरवरी 2026 के बजट सत्र के दौरान देशभर के लाखों शिक्षक एक बड़े आंदोलन के लिए दिल्ली में जुटेंगे।

इस ऑनलाइन बैठक में उत्तर प्रदेश से प्रांतीय अध्यक्ष विनय तिवारी, महामंत्री उमाशंकर सिंह तथा प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह भी शामिल रहे।

About Author