Jaunpur news 240 मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने बढ़ाया उत्साह

जौनपुर में 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित — माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने बढ़ाया उत्साह
जौनपुर।
शहर के हिंदी भवन में रविवार को माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद्
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर मौजूद रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ए.ए. जाफरी (सीएमएस मेडिकल कॉलेज), कमाल फारूकी (प्रतिनिधि चेयरमैन मड़ियाहूं), डॉ. नोमान खान, सरदार गुरमीत सिंह और शशांक सिंह रानू (पूर्व अध्यक्ष, श्री दुर्गा पूजा महासमिति) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हफीज शाह (अध्यक्ष, माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी) ने की तथा संचालन मेहदी रज़ा एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ अफसार अय्यूब द्वारा कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद एक नन्हीं बच्ची ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनाओं से भर दिया।
‘शिक्षा के साथ निरंतरता और अनुशासन जरूरी’ — डॉ. रागिनी सोनकर
मुख्य अतिथि डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि “जौनपुर शिक्षा का ऐतिहासिक केंद्र रहा है, इसी वजह से इसे ‘शीराज-ए-हिंद’ कहा जाता है। विद्यार्थियों को हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए, क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। आज सम्मानित हो रहे ये बच्चे भविष्य में समाज का नेतृत्व करेंगे।”
‘संस्था बच्चों के आत्मविश्वास को दे रही नया आयाम’ — अतिथियों के विचार
विशिष्ट अतिथि कमाल फारूकी ने कहा कि “माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रही है।”*
वहीं डॉ. नोमान खान ने कहा कि विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि समाज की घटनाओं के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए।
डॉ. ए.ए. जाफरी ने बच्चों से कठिन परिश्रम को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की और कहा कि “लगन से की गई मेहनत ही सफलता की असली चाबी है।”
‘शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी’
अंत में गुरमीत सिंह और शशांक सिंह रानू ने संयुक्त रूप से कहा कि केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी भी जीवन में समान रूप से आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में सभासद अबुज़र शेख, हाजी एजाज़ अहमद, हाजी सैय्यद फ़रोग, हाजी राशिद, शोएब कलाम, बेलाल खान, मो. आसिम, फिरोज अहमद पप्पू, पप्पू भाई (मड़ियाहूं), आमिर, शहाबुद्दीन, तौसीफ, शहबाज खान, आफताब शाह, अतीक अहमद, जाफर खान, नदीम अंसारी, आमिर कुरैशी, माजिद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष हफीज शाह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।