बदलापुर नगरपंचायत को मिली गैस पाइपलाइन की सौगात

बदलापुर नगरपंचायत को मिली गैस पाइपलाइन की सौगात बदलापुर! चुनाव परिणाम में विजय श्री मिलते ही विधायक रमेश चन्द्र मिश्र क्षेत्र के विकास के लिए दोगुने उत्साह से जुट गये हैं! इधर प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की तैयारी चल रही थी कि विधायक रमेश चन्द्र मिश्र दिल्ली पहुँच कर नगरपंचायत वासियों के लिए होली पर विशेष सौगात की स्वीकृति कराई है ! उनके प्रयास से इंडियन आयल ने नगरपंचायत क्षेत्र में पाइप लाइन द्वारा घर – घर रसोई गैस वितरण की स्वीकृति दी है! पाइप लाइन से होने वाले रसोई गैस वितरण से नगरपंचायत के पन्द्रह वार्ड के 5500 घरों के 35 हजार लोगों को सीधे लाभ होगा! गौरतलब है कि यह सुविधा अभी तक महानगरों में ही सुलभ है! जौनपुर जिले में बदलापुर नगरपंचायत को यह पहली सौगात मिली है! विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि बहुत जल्द ही इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा! क्षेत्र के ड0 प्रमोद मिश्र, अनिल पाण्डेय, विनोद सिंह प्रबन्धक, गंगा प्रसाद सिंह, अनिल सिंह शक्ती, राजदेव सिंह, आदित्य प्रताप सिंह आदि लोगों ने विधायक को बधाई दिया है!