October 14, 2025

Jaunpur news मनोनय पर साथियों ने दी बधाई

Share

मनोनय पर साथियों ने दी बधाई

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मौके पर
जिले के बरपुर गांव निवासी नवीन यादव को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी गई है।
उन्हे समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा अपने संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया है। मनोनीत होने की खबर मिलते शनिवार को विकास खंड बक्सा के ग्राम सभा बरपुर में कार्यकर्ताओं ने बैठक करके मिठाई बाटी और खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर नवीन यादव के साथ अशोक यादव (जिला पंचायत सदस्य) मल्हनी के विधानसभा महासचिव रामयश यादव, संघर्ष यादव, रामानंद यादव, बच्चा यादव, रमेश विश्वकर्मा,संजय बिन्द अन्य मौजूद रहे। मनोनीत होने का यह पत्र वाराणसी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान की मौजूदगी में दिया गया।

About Author