October 14, 2025

Jaunpur news राजबहादुर पहलवान ने आजमगढ़ के अजय को दिखाया आसमान

Share

जौनपुर के राजबहादुर पहलवान ने आजमगढ़ के अजय को दिखाया आसमान

जौनपुर। जिले के खुटहन अंतर्गत
मेंढ़ा गांव में शनिवार को आयोजित अन्तर जनपदीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में धर्मापुर जौनपुर के राजबहादुर पहलवान ने आजमगढ़ जिले के अजय पहलवान को चित कर आसमान दिखाया। कुश्ती प्रारंभ से पूर्व ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आये 42 पहलवानों ने दम खम दिखाया।जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला राज बहादुर और अजय के बीच रहा । दंगल में प्रेमचंद ने राज गौतम को,बिवाल पहलवान ने छोटू पहलवान को, राजबहादुर ने हरिओम पहलवान को, प्रेमचंद ने सुजीत पहलवान को,काजू केराकत ने गोलू को,सचिन ने पंकज को, अंगद ने लंबी को, लालू यादव ने अश्विनी यादव को, सचिन ने पंकज को, विशाल ने आदर्श को,गोलू ने सचिन को तारे दिखाया।विजयी पहलवानों को दर्शकों के अलावा कमेटी की तरफ से नकद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक रामजी पाठक ने किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, अरुण कुमार जायसवाल, समर जीत तिवारी,प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, मोती सेठ, राधे सिंह,दिब्य प्रकाश सिंह, सत्यदेव सिंह,अखिलेश चतुर्वेदी, ओम मिश्रा,अशोक सिंह,जय शंकर तिवारी, रामसहाय तिवारी आदि रहे।

About Author