January 26, 2026

Jaunpur news बुलेट बेचने के नाम पर युवक से 90 हजार रुपये ठगे, पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज

Share


बुलेट बेचने के नाम पर युवक से 90 हजार रुपये ठगे, पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी — मुकदमा दर्ज


जफराबाद। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केराकत क्षेत्र के खटहरा गांव निवासी मनीष कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 25 सितंबर को इजरी गांव निवासी अजय सिंह को एक पुरानी बुलेट खरीदने के लिए ₹90,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। हालांकि, कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो बाइक दी गई और न ही पैसे लौटाए गए।

पीड़ित मनीष कुमार का कहना है कि जब उन्होंने रुपये वापस मांगने की बात की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की सघन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author