Jaunpur news न्यायाधीश भूषण गवई पर कथित हमले के विरोध में जौनपुर में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, संविधान की रक्षा को लेकर दी चेतावनी

मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर कथित हमले के विरोध में जौनपुर में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, संविधान की रक्षा को लेकर दी चेतावनी
पूरा समाचार:
जौनपुर। मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर हुए कथित हमले के विरोध में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) जौनपुर इकाई ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर संविधान की रक्षा, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा और संचालन जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिरंगे, बैनर और पोस्टर लेकर “जय भीम”, “संविधान जिंदाबाद” और “भाजपा-आरएसएस मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि मुख्य न्यायाधीश पर हमले की साजिश का खुलासा किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने संबोधन में डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा —
“मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर जूता फेंकने की घटना केवल व्यक्ति पर नहीं, बल्कि डॉ. आंबेडकर के संविधान पर सीधा प्रहार है। भाजपा-आरएसएस की यह करतूत न्यायपालिका को डराने की कोशिश है। यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो पूर्वांचल में आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।”
जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि यह हमला दलित समाज और वंचित वर्गों के सम्मान पर चोट है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को जल्द सजा नहीं दी गई, तो जनता सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।
प्रदर्शन में काशी प्रांत उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरी, जफर मसूद, ओबीसी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष विनय यादव, सचिव विशाल यादव, आशीष यादव, राज बहादुर पाल, दिनेश कुमार, सुरेंद्र यादव, आफताब, अनिल यादव, कमलेश, अभिषेक कुमार, मो. इस्लाम, यादवेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की जानकारी निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दी।