Jaunpur news साल्वेशन फाउंडेशन ने शुरू की ‘कंट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम’, डीएम ने मरीजों के प्रति सेवा भाव और जिले के विकास पर दिया जोर

जौनपुर में साल्वेशन फाउंडेशन ने शुरू की ‘कंट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम’, डीएम ने मरीजों के प्रति सेवा भाव और जिले के विकास पर दिया जोर
जौनपुर।
लखनऊ-फोरलेन किनारे स्थित कंधरपुर गांव में बुधवार को साल्वेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ‘कंट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीएम जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण कर, मरीजों के प्रति सेवा भाव बनाए रखने की निजी और सरकारी चिकित्सकों से अपील की।
कार्यक्रम में शहर और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के चिकित्सक और मीडिया कर्मी शामिल हुए। डीएम ने पूर्व सैनिक परिवारों के लिए इलाज की सुविधा का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब देश के रक्षकों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने गरीब मरीजों के मुफ़्त इलाज की भी अपेक्षा जताई और चेतावनी दी कि यदि किसी अस्पताल में मरीजों को भटकाया या बरगलाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने जौनपुर के विकास की दिशा में भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग और गोमती नदी पर फ्लाईओवर और पुल, गोरखपुर-प्रयागराज और वाराणसी-लखनऊ फोरलेन के निर्माण से जिले में यातायात सुगम होगा। निर्माणाधीन रिंग रोड और फ्लाईओवर भी ट्रैफिक को बेहतर बनाएंगे। डॉ. दिनेश चंद्र ने युवाओं, आमजन और मीडिया से जिले के विकास में सहयोग मांगा और कहा कि जौनपुर प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने में अव्वल है।
कार्यक्रम में 25 पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया, वहीं साल्वेशन फाउंडेशन की टीम और मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान अभिनेत सलमान शेख की टीम ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक चला।
डीएम ने निजी और सरकारी अस्पताल संचालकों से भी अपील की कि मरीजों के प्रति हमेशा सेवा भाव बनाए रखें और किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
