October 14, 2025

Jaunpur news परीक्षा नियंत्रक में विभागो का किया निरीक्षण कार्रवाई की चेतावनी

Share

परीक्षा नियंत्रक में विभागो का किया निरीक्षण कार्रवाई की चेतावनी

गुटका तंबाकू खाते पकड़े जाने प जुर्मानी व होगी कार्रवाई

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को अपराह्न गोपनीय व परीक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई का चेतावनी दे दिया ।

परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह परीक्षा विभाग में पहुंचे तो वहां साफ सफाई नहीं थी और जगह-जगह पान गुटका थूका गया था । हर जगह अव्यवस्था मिली, उन्होंने उस पर कड़ा रूप अख्तियार किया, कहा कि सभी कर्मचारी विभाग वार अपनी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने परिसर में ड्यूटी के दौरान गुटका पान सिगरेट या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करते कर्मचारी पाया गया तो उसे तत्काल निलंबित किया जाएगा ,उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की शाख में किसी तरह का बट्टा नहीं लगना चाहिए, उन्होंने सभी महाविद्यालय को प्रबधको को निर्देशित किया है 13 ,14 ,15 अक्टूबर तक चार्ट अंक प्रमाण पत्र व डिग्री प्राप्त कर ले, निरीक्षण के दौरान में विभागो में खलबली मची रही।

About Author