October 14, 2025

Jaunpur news मिशन शक्ति के तहत कार्रवाई — सार्वजनिक स्थान पर छींटाकशी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

Share


जौनपुर में मिशन शक्ति के तहत कार्रवाई — सार्वजनिक स्थान पर छींटाकशी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

जौनपुर।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जौनपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सरायख्वाजा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर छींटाकशी और अश्लील हरकत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है —

  1. संदीप कुमार पुत्र वीरेन्द्र, निवासी भरोठा, थाना सरायख्वाजा, उम्र 21 वर्ष
  2. इरफान अहमद पुत्र नादिर हुसैन, निवासी इटौरी, थाना सरायख्वाजा, उम्र 21 वर्ष

दोनों आरोपियों ने सार्वजनिक स्थल पर अश्लील भाषा और इशारों का प्रयोग किया, जिससे वहां मौजूद महिलाओं और नागरिकों को मानसिक कष्ट पहुंचा। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल (UP62 CF 9927) भी बरामद कर सीज कर दी है।

घटना के संबंध में मु.अ.सं. 603/2025, धारा 296 बीएनएस, थाना सरायख्वाजा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह
  • का0 आशुतोष तिवारी
  • म0का0 सरोज कुमार, थाना सरायख्वाजा जौनपुर

जौनपुर पुलिस ने कहा कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

About Author