Jaunpur news मीरगंज में हिस्ट्रीशीटर करन चौहान ने पड़ोसी को मारी गोली, गांव में फैली दहशत

मीरगंज में हिस्ट्रीशीटर करन चौहान ने पड़ोसी को मारी गोली, गांव में फैली दहशत
जौनपुर,।मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर करन चौहान ने अपने ही पड़ोसी राज चौहान पुत्र ठाकुर प्रसाद चौहान को गोली मार दी। गोली लगने से राज चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि करन चौहान हाल ही में जेल से रिहा होकर घर लौटा था और रिहाई के बाद से ही गांव में अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहा था।
गोली चलने की सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।
घटक की जानकारी देते हुए सीओ मछली शहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है जिसे सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है