October 14, 2025

Jaunpur news करवाचौथ की रौनक: हाथों में सजी मेहंदी, बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, तैयारियां पूरी

Share


करवाचौथ की रौनक: हाथों में सजी मेहंदी, बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, तैयारियां पूरी

जौनपुर।
करवाचौथ के पर्व को लेकर पूरे जिले में श्रृंगार और आस्था का माहौल देखने को मिला। शुक्रवार को पड़ने वाले इस व्रत के लिए महिलाओं ने गुरुवार को खूब खरीदारी की और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

सुहागिन महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी सजाई, ब्यूटी पार्लरों में जाकर साज-सज्जा करवाई और पूजा के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीदीं। बाजारों में साड़ी, आभूषण, चूड़ी, सिंगार सामग्री और पूजन सामग्री की दुकानों पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही।

मेहंदी आर्टिस्ट्स ने इस मौके पर ट्रेडिशनल और डिजाइनर मेहंदी डिजाइनों के लिए अलग-अलग दरें तय की थीं — मछलीशहर कस्बे में इसकी कीमत 200 से 500 रुपये तक रही। वहीं, कई ग्रामीण इलाकों में महिलाएं एक-दूसरे के घर जाकर मेहंदी लगाने का सिलसिला जारी रखे रहीं।

महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार को वे निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी, और चांद के दर्शन के बाद चलनी से पति का चेहरा देखकर पूजा-अर्चना करेंगी।

इस बीच, करवाचौथ पर्व के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं को अवकाश दिया गया है ताकि वे पारंपरिक उत्सव को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मना सकें।

पूरे जिले में करवाचौथ का उल्लास, बाजारों की रौनक और मेहंदी की सुगंध ने त्योहारी माहौल को और भी मनमोहक बना दिया।

About Author