Jaunpur news अंशिका, अदिति ने “आवर फोर्से आवर प्राईड” पर दिया प्रेरणादायक भाषण

अंशिका, अदिति ने “आवर फोर्से आवर प्राईड” पर दिया प्रेरणादायक भाषण
पीयू में वायु सेना दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वायु सेना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास, अनुशासन और देश की सुरक्षा में उसकी अद्वितीय भूमिका से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पांडेय द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट अंशिका राय और अदिति मिश्रा ने “आवर फोर्से आवर प्राईड” विषय पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने भारतीय वायु सेना की वीरता, समर्पण और तकनीकी कौशल पर प्रकाश डालते हुए सभी में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु सेना दिवस हमें अनुशासन, सेवा और समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने कैडेट्स से देश के प्रति निष्ठा और कर्मशीलता की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नितेश जायसवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को वायु सेना के पराक्रम से सीख लेकर अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “युवा” शब्द को उल्टा पढ़ने पर “वायु” बनता है—यदि सही दिशा मिले तो वही ऊर्जा देश निर्माण का आधार बन सकती है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनमें भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और गहराई से स्थापित कर गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट अंशिका राय, प्रिया विश्वकर्मा, अदिति मिश्रा, गरिमा अग्रहरि, प्रीति यादव, सोनम, गरिमा बौध, उजाला बिन्द, शालिनी भारती, शालिनी यादव, मुस्कान मौर्य, कामना कन्नौजिया, अंजलि सिंह, गोल्डी यादव, आशुतोष कुमार तिवारी, शिवा कांत ओझा, विशाल, जैश आर्या, अमन मोदनवाल, अमन कन्नौजिया, आदित्या वर्मा, आदित्य पाण्डेय, सलमान शाह, शिवम मिश्रा, मोहम्मद अफजल, अखिलेश यादव, वैभव सिंह, अजीत कुमार, आदित्य राज, सानिध्य यादव मौजूद रहे।