January 23, 2026

Jaunpur news अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

Share

अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 से 12 अक्टूबर को कुक्कीवोन कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित होगा। जिसमें गौराबादशाहपुर ताइक्वांडो एकेडमी के सुमित राय व आयुष पाल प्रतिभाग करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के नयनसंड गांव के रहने वाले हैं। पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कोच संजय पाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत में पहली बार ताइक्वांडो मुख्यालय दक्षिण कोरिया के द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें भारत के अलावा कोरिया, नेपाल ,चीन भूटान जैसे देशों से हजारों खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

About Author