October 15, 2025

Jaunpur news सिकरारा पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


सिकरारा पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर (सिकरारा)।
थाना सिकरारा पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बथुआवर के पास से अभियुक्त तीरथ कुमार यादव (27 वर्ष) पुत्र प्रेमचंद यादव, निवासी रुकुनपुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में थाना सिकरारा पर मु.अ.सं. 331/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल विपिन यादव और अभिमन्यु यादव

पुलिस के अनुसार, आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

About Author