Jaunpur news राजेपुर त्रिमुहानी में किशोरी से मारपीट, चार पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज

राजेपुर त्रिमुहानी में किशोरी से मारपीट, चार पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद (जौनपुर)।
थाना जलालपुर क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी गांव में एक किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसियों ने किशोरी के घर में घुसकर उसे पीटा। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव की निवासी राधा देवी ने रविवार को पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोसी आरती देवी, सीता देवी, सर्वेश कुमार और बिट्टू ने उनकी बेटी काजल को गाली-गलौज करते हुए घर में आकर मारपीट की। शोरगुल सुनकर जब राधा देवी बाहर निकलीं, तब तक आरोपी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।