Jaunpur news तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से सांड की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से सांड की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
मछलीशहर। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछलीशहर और जंघई के बीच तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह चौकी खुर्द गांव के पास जंघई की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पर टहल रहे एक गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड करीब दस फीट दूर जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो की हेडलाइट और साइड क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मृत गोवंश को सड़क से हटाकर आबादी क्षेत्र से दूर किया। लोगों का कहना है कि मछलीशहर-जंघई मार्ग पर आए दिन गोवंश के झुंड सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। कभी इंसान तो कभी गोवंश इन दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।