October 15, 2025

Jaunpur news शुभ कान्हा जी संस्थान में निःशुल्क लगा स्वास्थ्य मेला

Share

शुभ कान्हा जी संस्थान में निःशुल्क लगा स्वास्थ्य मेला

1263 मरीजों का हुआ
परीक्षण

गरीबों की सेवा ही जीवन का पवित्र कार्य – पूनम यादव

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

मुफ्तीगंज विकास खंड के शुभ कान्हा जी संस्थान खंडहर डगरा मुर्तजाबाद के प्रांगण में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के महामंत्री डाक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। परीक्षण में 874 मरीजों की आंख की जांच, 198 हड्डी सम्बन्धित मरीजों का, 56 दांत के 23 कान के और 112 सुगर के मरीजों की जांच निःशुल्क डाक्टरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर जे शंकरा आई हास्पिटल के डा० रंजीत सिंह पाल, डा०अखिलेश यादव, डा०अनीश कुमार, डा०एम पी यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान विशेषज्ञ डा०मंगल यादव, डा०राकेश यादव, डा०उत्तम गुप्त आदि डाक्टर उपस्थित रहे, क्षेत्र के अनिल यादव, योगेन्द्र यादव, देव मणी यादव, पूर्व प्रधान कमलेश यादव, राकेश सिंह, रेनू व अर्चना यादव स्वास्थ्य मेला का शोभा बढ़ाया। शुभ कान्हाजी संस्थान की प्रबंधक डा०पूनम यादव और रमेश यादव ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author