October 15, 2025

Jaunpur news कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन से पहले पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

Share


कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन से पहले पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने 06 अक्टूबर 2025 को होने वाले कुलाधिपति राज्यपाल, उ.प्र. श्रीमती आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन कार्यक्रम को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह भी मौजूद रहीं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. राम अक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर और अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


About Author